मेष:

इस राशि के जातक और जातिकाओ को कला, साहित्य, उच्च शिक्षा, अध्यापन, लेखन, परामर्श, तकनीक, चिकित्सा, उद्योग, निर्माण, प्रबंधन, नेतृत्व, सुरक्षा के संबंधित कार्यो में महती प्रगति के योग रहेंगे, रोजगार के संदर्भों में दिया गया साक्षात्कार सफल रहेगा। सेहत संदर्भों में इस सप्ताह के प्रथम भाग में मध्यम परिणाम रहेगे। पारिवारिक जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्चता के संकेत देगा। आपकी वित्तीय स्थिति इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही उच्तता के संकेत देने वाली रहेगी। स्वजनों के मध्य आपसी तालमेल का स्तर उच्च रहेगा। किन्तु मध्य भाग सेहत संदर्भो में पीड़ाएं दे सकता है, जो कि इस सप्ताह के अंतिम चरण में अनुकूलता की ओर अग्रसर रहेगा। मध्य भाग में स्वजनो की तरक्की रहेगी। साथ ही कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में भाग-दौड़ की स्थिति रहेगी। किन्तु अंतिम भाग वैवाहिक जीवन की कुशलता को बढ़ाने वाला रहेगा। किसी मकसद के लिए आप जितना कर रहे हैं, वह काफी नहीं है। आपको थोड़ा और प्रयास करने की जरूरत है।
वृष:

इस वृष राशि के जातक एवं जातिकों को पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी। किए गए पूर्व के प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। गृहस्थ जीवन में खान-पान व व्यावहारिकता का स्तर उच्च रहेगा। आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति रहेगी। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो प्रयासों को तीव्र करे, निश्चित सफलता के योग रहेंगे। यदि कोई पीड़ांए हैं, तो उनका अंत होगा। किन्तु धन संदर्भों में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं,  साथी के मध्य रोचक वार्ताओं का क्रम छिड़ने के योग रहेंगे। सप्ताह के मध्य भाग में वित्तीय स्थिति अधिक सुदृढ़ रहेगी। आमदनी के स्रोतों से इच्छित लाभ के योग रहेगे। कला, फिल्म, संगीत, नृत्य, प्रबंधन के संबंधित क्षत्रो में इच्छित मुकाम हासिल होने के योग रहेगे। कहीं न कही से सप्ताह के मध्य भाग में धन लाभ होगा।  किन्तु सप्ताह के अंतिम भाग में धन निवेश व विदेश मामलों में सफलता प्रयासों के बाद हाथ लगेगी। कोई अपनी जगह पर वापस आ सकता है। जो लोग खुद को अच्छी श्रेणी में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका प्रयास अब सफल हो सकता है।
मिथुन:

इस राशि के जातक एंव जातिकाओं का भाग्य बलवान रहेगा। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। संबंधित कर्मियों के मध्य तालमेल का स्तर उच्चता के संकेत देगा। सप्ताह धर्म कार्यो के आयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। अचल सम्पत्ति के संदर्भों में महती प्रगति के योग रहेगे। स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्चता के संकेत देगा। माता-पिता को आपके कार्य व व्यावहारों से प्रसन्नता रहेगी। सप्ताह का मध्य भाग पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। कार्य व व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होने के योग विद्यमान रहेगे। स्थानीय बाजार में आपकी छवि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में उभरेगी। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो प्रयासों को तेज करे सप्ताह के अंतिम भाग तक में निश्चित सफलता के योग रहेगे। कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होने ही वाला है, आपको थोड़ा सब्र करना पड़ सकता है। पेशेवर मोर्चे पर एक अच्छी शुरुआत संभव है।
कर्क:

इस राशि के जातक एवं जातिकाओं को सप्ताह के प्रथम भाग से ही अचल सम्पत्ति के मामलों में इच्छित कामयाबी रहेगी। स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च रहेगा। विदेश व धन निवेश के मामलों में इच्छित लाभप्रदता की स्थिति रहेगी। सप्ताह के मध्य भाग में भाग्य प्रबल रहेगा। किसी उच्चाधिकरी के मध्य तालमेल बिठाने में प्रगति रहेगी। किन्तु कार्य क्षेत्र में अधिक भाग-दौंड़ व चिंताएं उभर सकती हैं। सप्ताह के अंतिम भाग में कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में तरक्की के योग रहेंगे। किन्तु वित्तीय स्थिति को उच्च करने में कशमकश करनी पड़ सकती है। लंबी यात्रा व ऋणों के भुगतान की चिंताएं उभर सकती हैं। घरेलू मामले में किसी मुश्किल परिस्थिति से निपटने के लिए आपको किसी अन्य सदस्य को शामिल करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
सिंह:

इस राशि के जातक और जातिकाओं को सप्ताह के प्रथम भाग से ही कई मामलों में शुभ संकेत प्राप्त होने के योग रहेगे। पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यों के आयोजन रहेंगे। स्वास्थ्य खिला हुआ व स्फूर्ति से युक्त रहेगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित हैं। पत्नी व बच्चों के मध्य मधुरता की स्थिति रहेगी। सप्ताह कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग रहेंगे। निजी व सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के प्रयासों को महती कामयाबी रहेगी। गृहस्थ जीवन को चमकाने की योजनाओं में अमल हो सकता है।  विदेश व निवेश संदर्भों में कामयाबी के योग  रहेगे। सप्ताह का मध्य व अंतिम भाग सेहत के लिहाज से प्रतिकूल हो सकता हैं, सेहत संदर्भों में पीड़ाएं हो सकती हैं। अदालती मामलों में कामयाबी प्राप्त होने के योग रहेगे। किसी को वादा करने से पहले आप नफे-नुकसान पर विचार कर सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी फैसले पर अमल करने के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित हो सकता है।
कन्या:

इस राशि के जातक व जातिकाओं को धन निवेश व विदेश संदर्भों में कामयाबी रहेगी। सेवा क्षेत्रों में सप्ताह के प्रथम भाग से स्थानान्तरण के योग रहेंगे। व्यापारिक वृद्धि हेतु दूरस्थ स्थानों में भ्रमण हेतु जाना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के मध्य तालमेल का स्तर उच्च रहेगा। यदि कोई विवाद हैं तो उन्हें हल करने में कामयाबी रहेगी। सप्ताह का द्वितीय भाग कारोबार को विस्तारित करने के लिहाज से उत्तम रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशी के पल रहेंगे। मध्य भाग में सेहत पीड़ाओं से निजात मिलेगा। सहेत में पीड़ाओं की आशंका रहेगी। संबंधित मामलों की उपेक्षित करने से बचें। सप्ताह के अंतिम भाग में पितृ पक्ष के मध्य तालमेल स्थापित करने में प्रगति के योग रहेगे। घर के बड़ों को आपसे मदद की उम्मीद हो सकती है। व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर फिटनेस के लिए प्रयास करने के संकेत हैं।
तुला:

इस राशि के जातक व जातिकाओ के लिए सप्ताह के प्रथम भाग से ही कला, साहित्य, उच्च शिक्षा, प्रतियोगिता, प्रबंधन, नेतृत्व, अनुबंध, उत्पादन, वाणिज्य, अध्यापन, तकनीक के संबंधित क्षेत्रों में महती तरक्की के योग रहेगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से सप्ताह का प्रथम भाग अधिक अनुकूल व सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। संबंधित आजीविका के क्षेत्रों में कहीं न कहीं से धन व सम्मान का लाभ रहेगा। आपकी वित्तीय स्थिति उच्चता के संकेत देने वाली रहेगी। अचानक ही लंबी यात्रा व धन व्यय बढ़ सकता है, इस बीच में आपकी सेहत में नरमी आ सकती हैं। किन्तु सप्ताह का अंतिम भाग आपकी खुशियों को बढ़ाने वाला रहेगा। लंबे समय से रुके हुए किसी मामले को दुबारा से शुरू करने के लिए सही समय नहीं है। किसी महंगे सामान की खरीददारी के लिए वित्त का प्रबंध करने में सक्षम साबित होने की संभावना है।
वृश्चिक:

इस राशि के जातक और जातिकाओं हेतु यह सप्ताह कई मामलों में खुशियों को देने वाला रहेगा। सप्ताह के प्रथम भाग से ही कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में तरक्की के योग रहेंगे। कला, फिल्म, अनुबंधन, नेतृत्व, सुरक्षा, सैन्य, उत्पादन, क्रय-विक्रय, संचार, तकनीक, चिकित्सा, कानून के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग रहेंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो प्रयासों को तीव्र करें, आज अनायास ही सफलता रहेगी। यदि कोई पीड़एं हैं, तो उनका अंत होना तय है। पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यों के आयोजनों को मूर्त रूप दिया जा सकता है। किन्तु अंतिम भाग में कार्य व व्यावसाय के संदर्भो में भाग-दौड़ बढ़ सकती है तथा सेहत में नरमी के आसार रहेंगे। कोई आपकी तरफ से मदद के लिए बहुत उम्मीद लगाकर बैठा है और आप उसे निराश नहीं करेंगे।
धनु:

इस राशि के जातक एवं जातिकाओं का भाग प्रबल रहेगा। सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार के प्रयासों को महती सफलता रहेगी। पारिवारिक जीवन में धर्म कार्यों के आयोजनों को मूर्त रूप दिया जा सकता है। स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च रहेगा। सप्ताह के द्वितीय भाग में वाहन व भवनों मामलों में लाभप्रदता की स्थिति और मजबूत रहेगी। मातृ पक्ष के मध्य तालमेल का स्तर उच्च रहेगा। सहकर्मियों के मध्य तालमेल का स्तर उच्चता के संकेत देना वाला रहेगा। साथी के मध्य रोचक वार्ताओं का क्रम आबाध रूप से चल सकता है। किसी इच्छित वस़्त्राभूषण की खरीद को मूतरूप दिया जा सकता हैं। वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सुदृढ़ रहेगी। शैक्षणिक मोर्चे पर आप अपना रास्ता बनाने में सफल हो सकते हैं। पदोन्नति के साथ तबादला संभव है। वरिष्ठ लोग एक आकर्षक सौदे के लिए आप पर भरोसा कर सकते हैं।
मकर: 

इस राशि के जातक व जातिकाओं को धन निवेश व विदेश संदर्भों में महती प्रगति के योग रहेंगे। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ होगा। लंबी व लाभकारी यात्रा के संदर्भों में अनुकूल अवसर रहेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों में व्यापारिक प्रसार के प्रयासों को तरक्की रहेगी। सेहत संदर्भों में नरमी के आसार रहेंगे। गुप्तांगों में पीड़ाओं की आशंका हैं। किन्तु सप्ताह के मध्य भाग में आपका भाग्य अधिक सबल रहेगा। कार्य व व्यापार के संदर्भों में इच्छित प्रगति के योग रहेंगे। पारिवारिक जीवन में धर्म कार्यो के अयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। किसी उच्चाधिकारी के द्वारा आपको सम्मानित किया जा सकता है। मातृ पक्ष से स्नेह व अल्प धन का लाभ प्राप्त होने के योग रहेगे। परिस्थिति आपको अपने उद्देश्य से डगमगा सकती है लेकिन आप दृढ़ता के साथ डटे रह सकते हैं। कोई आप पर हावी होने की कोशिश कर सकता है।
कुम्भ:

इस राशि के जातक व जातिकाओं को कई संदर्भों में अनुकूलता प्राप्त होने के योग रहेंगे। सप्ताह कई मामलों में शुभता को देने वाला साबित होगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित हैं, ऐसा ग्रहीय गोचर संकेत देगा रहा हैं। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग रहेंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो प्रयासों को तेज करे अवश्य ही सफलता प्राप्त होने के योग विद्यमान है। विरोधी पक्ष अचानक ही मुखर हो सकते हैं। अदालती मामलों में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। विदेश व निवेश में लाभ के योग रहेंगे। सप्ताह का अंतिम भाग आपके भाग्य को सबल करने वाला रहेगा। सरकारी व निजी क्षेत्रों में आपको कोई इच्छित पद प्राप्त हो सकता है। आपके शैक्षणिक प्रयासों में कोई आपकी मदद कर सकता है। आपको अपने क्षेत्र के बारे में जो भी जानकारी हो लेकिन आप अपने कम्युनिकेशन स्किल की बदौलत अच्छा कर सकते है।
मीन:

इस राशि के जातक एवं जातिकों को इस सप्ताह के प्रथम भाग से ही स्वजनों की खुशाहाली का समाचार प्राप्त होने के योग रहेंगे। ससुराल पक्ष के मध्य चल रहे विवादों को हल करने में महती प्रगति रहेगी। सप्ताह का द्वितीय भाग आपके कारोबार व सम्मान को बढ़ाने वाला साबित होगा। सेहत खिली हुई व जोश से पूर्ण रहेगी। प्रेम संबंधों में निकटता का एहसास रहेगा। साथी के मनोनुकूल वस्त्राभूषणों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। किन्तु इस सप्ताह का अंतिम भाग संबंधित मामलों में प्रतिकूलताओं को देने वाला रहेगा। शत्रु पक्ष को पराजित करने की ताकत में इजाफा रहेगा। धन निवेश व विदेश के मामलों में इच्छित परिणाम रहेगे। किन्तु सेहत के लिहाज से सप्ताह का प्रथम भाग प्रतिकूलता देने वाला हो सकता हैं। किसी बचपन के मित्र के साथ मुलाकात की संभावना है। आपको खुशी और गम दोनों भावनाओं का एहसास होना संभव है। जीवनसाथी की किसी आदत से आपको चिढ़ हो सकती है। 

0 Comments